
•जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के मिली भगत से गरीबों के राशन को बेच रहा है कोटेदार
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर: खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरधरपुर में सरकारी राशन वितरण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कोटेदार हीरामन पुत्र रामआधारे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह गरीबों का हक मारकर सस्ते गल्ले का राशन बाजार में बेच देता है। कोटेदार की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी (SDM) खलीलाबाद को एक हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामवासियों की अगुवाई कर रहे ओसामा खान पुत्र मोहम्मद अहमद ने बताया कि गांव के सैकड़ों लाभार्थी महीनों से राशन के लिए परेशान हैं। कोटेदार हीरामन करीब पचास क्विंटल से अधिक सरकारी राशन बेच चुका है, और जब ग्रामीण गल्ला मांगते हैं तो उन्हें गालियां देकर भगा दिया जाता है। साथ ही राशन वितरण के दौरान भी कई उपभोक्ताओं के यूनिट घटा दिए जाते हैं, जिससे उन्हें पूरा राशन नहीं मिल पाता।
प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कोटेदार खुलेआम कहता है, “मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जहां जाना है जाओ, राशन नहीं दूंगा।” इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार वर्षों से चल रहा है।
ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र सौंप कर निम्न मांग की हैं कि कोटेदार हीरामन के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर विधिक कार्रवाई की जाए। सस्ते गल्ले की दुकान को कोटेदार से मुक्त कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को नया कोटा आवंटित किया जाए। पीड़ित लाभार्थियों को समय पर और पूरा राशन सुनिश्चित कराया जाए।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी खलीलाबाद को सौंपे गए ज्ञापन में सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं, जो इस मामले की गंभीरता को दर्शाते हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं या फिर कोटेदार के भ्रष्टाचार में शामिल हैं।