
रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
झालू। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की नगर इकाई द्वारा बृहस्पतिवार को नगर स्थित गरीबदास धर्मशाला (मंडल अध्यक्ष कार्यालय) में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर संगठन के नगर अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस अवसर पर शुभम अग्रवाल ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुण्य कार्य में सहभागिता करें और ज़रूरतमंदों की जान बचाने में सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि रक्तदान की संपूर्ण प्रक्रिया रक्तदाता सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा संपन्न कराई जाएगी। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, पुरुष रक्तदाताओं को हेलमेट और महिला रक्तदाताओं को पर्स भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और रक्तदान को एक जनांदोलन का रूप मिलेगा।