•33 हजार अधिवक्ता चार दिनों में डालेंगे वोट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान प्रयागराज में शनिवार को शुरू हो गया है। सुबह से ही बार काउंसिल परिसर के बाहर मतदाताओं, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। हर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करता नजर आया। पूरे परिसर में चुनावी माहौल और गहमागहमी बनी हुई है।

इस बार यूपी बार काउंसिल चुनाव में एक नया इतिहास बन रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहली बार प्रयागराज में करीब 33 हजार अधिवक्ताओं को चार दिनों में मतदान का अवसर दिया जा रहा है। यह फैसला मतदाताओं की बड़ी संख्या और व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे पहले प्रदेश के तीन चरणों में करीब 2 लाख 16 हजार अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। अब अंतिम चरण में शेष 33 हजार वकील चार दिनों में अपने वोट डालेंगे।
मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बार काउंसिल परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों का डायवर्जन किया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मतदान स्थल और आसपास के पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
हाई पावर कमेटी के निर्देश के तहत मतदान की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से कराई जा रही है। सबसे पहले सभी प्रत्याशी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, इसके बाद आम अधिवक्ताओं को मतदान की अनुमति दी जा रही है। इससे व्यवस्था को संतुलित रखने और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने की कोशिश की जा रही है।
बार काउंसिल परिसर के बाहर बैनर, पोस्टर और समर्थकों की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आ रहा है। प्रत्याशी लगातार मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं और समर्थन जुटाने में लगे हैं। अब अगले चार दिनों में होने वाले मतदान के बाद यूपी बार काउंसिल चुनाव का अंतिम परिणाम तय होगा, जिस पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं की नजर टिकी हुई है।
