
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कल एक बार फिर सरकार ने बड़े पैमाने पर तबादलों का ऐलान किया गया। कुल 24 एआरटीओ तथा 11 आरटीओ अधिकारियों के तबादले व तैनाती की गई है। नीचे कुल परिवर्तनों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत है, देखें जारी लिस्ट –
आरटीओ तबादले (11 अधिकारी)

एआरटीओ तबादले (24 अधिकारी)

बताया जा रहा है प्रशासनिक और प्रवर्तन दोनों ही वर्ग के पदों पर परिवर्तन किए गए हैं, जिससे कार्य प्रणाली में ताजगी आ सके। मुख्यालय पर कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों को जिले व महत्वपूर्ण विभागों में भेजा गया है, जिससे बेहतर समन्वय व नीति कार्यान्वयन की आशा है। विभिन्न जिलों में बदलाव से आगामी परिवहन नीतियों में नई ऊर्जा और दक्षता देखने को मिल सकती है।