केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार संत कबीर नगर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से योग शिक्षकों की उपस्थिति में साप्ताहिक योग शिविर कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया।


अधीक्षक जिला कारागार ने बताया कि योग शिक्षकों की देखरेख में बंदियों व कारागार के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य बंदियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।
