
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में शादी के नाम पर एक युवक के साथ धोखेबाजी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक चार बार दूल्हा बना, उसके घर बारात आई और मंडप भी सजा, लेकिन एक बार भी उसे दुल्हन नसीब नहीं हुई। पीड़ित युवक ने अब अपने ही पड़ोसियों पर शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
मामला जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवक विजेंद्र की शादी नहीं हो रही थी, जिससे वह अकेलेपन का शिकार था। उसकी इस कमजोरी का फायदा उसके पड़ोसियों ने उठाया। पड़ोसियों ने उसे शादी करवाने का प्रस्ताव दिया और इसके लिए उससे पैसे लिए। विजेंद्र उनकी बातों में आ गया, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह एक बड़े धोखे की शुरुआत थी।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने एक के बाद एक उसकी चार शादियां करवाईं, लेकिन हर बार उसका दूल्हा बनने का सपना अधूरा ही रह गया। पहली बार बड़ी धूमधाम से बारात चढ़ी, लेकिन दुल्हन रस्मों से ठीक पहले बस में वापस बैठकर रफूचक्कर हो गई। दूसरी बार शादी की रस्में तो पूरी हुईं, लेकिन दुल्हन ने विदा होने की बजाय ट्रेन पकड़ी और फरार हो गई। तीसरी शादी में तो मानो धोखाधड़ी की हद ही पार हो गई, जब मंत्रोच्चार के बीच ही दुल्हन के साथ-साथ शादी करवा रहा पंडित भी भाग खड़ा हुआ। जब चौथी बार किसी तरह शादी संपन्न हुई, तो विदाई के वक्त दुल्हन ने उसके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया, जिससे पीड़ित की उम्मीदें एक बार फिर टूट गईं।
इन चार नाकाम शादियों में विजेंद्र ने कुल तीन लाख 85 हजार रुपये खर्च कर दिए। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने अपने पड़ोसी पप्पू भारती, अमर भारती, भंवरी देवी और राकेश भारती से पैसे वापस मांगे। पहले तो पड़ोसियों ने दो महीने में पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन बाद में पैसे मांगने पर उसे फर्जी मामले में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देने लगे।
आखिरकार, तंग आकर विजेंद्र ने लूणी थाने में अपने चारों पड़ोसियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और विजेंद्र को उम्मीद है कि उसे जल्द ही इंसाफ मिलेगा।