कुशीनगर। जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चंडीगढ़ में मजदूरी करने वाला एक युवक जब अचानक भोर में अपने घर पहुंचा, तो वहां का नजारा देखकर वह स्तब्ध रह गया। कमरे में उसकी पत्नी एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि पति के अचानक लौटने से पत्नी और उसका प्रेमी घबरा गए। जब युवक ने प्रेमी को पकड़ने की कोशिश की, तो पत्नी बीच में आ गई और उसे रोकने लगी। इसी दौरान शोर-शराबा हुआ, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा, पुलिस को दी सूचना
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीणों ने पति की शिकायत पर महिला और उसके प्रेमी को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को कुछ समय के लिए बिजली के खंभे से बांध दिया। हालांकि बाद में जब उन्हें खोला गया, तब भी महिला अपने प्रेमी से अलग होने को तैयार नहीं हुई। स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में प्रेमी की पहचान सौम्य वीर कश्यप के रूप में हुई, जो करीब 600 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर जिले के एक गांव का निवासी बताया गया है।
दो बच्चों की मां है महिला
पुलिस के अनुसार महिला मंजू देवी दो छोटे बच्चों की मां है, जिनमें एक बच्ची तीन साल और दूसरी दो साल की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला और उसके प्रेमी के बीच करीब एक साल से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क था और दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था।
पहले भी आ चुका था प्रेमी घर
जानकारी के मुताबिक दो महीने पहले भी प्रेमी महिला के घर आया था। उस समय महिला ने पति को युवक को “मौसी का बेटा” बताकर दो दिन तक घर में ठहराया था। पति को उस वक्त संदेह जरूर हुआ था, लेकिन पत्नी के कहने पर वह चुप हो गया और दोबारा काम के लिए चंडीगढ़ चला गया। घर में पति के माता-पिता भी रहते हैं, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। बुधवार को पति के अचानक लौटने से पूरा मामला उजागर हो गया।
मायके वालों के समझाने के बाद भी नहीं मानी महिला
पुलिस ने महिला के मायके पक्ष को सूचना दी, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बावजूद महिला अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
