दोस्तपुर/सुल्तानपुर। दोस्तपुर कस्बे में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दोस्तपुर-सूरापुर रोड पर अंबेडकर पार्क के पास मोरंग खाली करते समय एक टेलर अचानक पलट गया। यह घटना रविवार को हुई, जिससे एक बड़ा जनहानि का खतरा टल गया।
बताया जा रहा है कि टेलर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गई। हादसे के समय तेज आवाज हुई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल के ठीक सामने ’कम्प्यूटर साइंस एंड कोचिंग क्लासेस डिजिटल सेवाएं’ नामक एक बड़ा कोचिंग संस्थान है। आम दिनों में यहां सैकड़ों छात्र पढ़ाई करते हैं।
सौभाग्य से, रविवार होने के कारण कोचिंग बंद थी, जिससे कई मासूम जिंदगियां बच गईं और एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि यह हादसा किसी कार्य दिवस पर होता, तो टेलर पलटने से बड़ी जनहानि हो सकती थी, क्योंकि उस समय सड़क पर और कोचिंग सेंटर के आसपास छात्रों की काफी आवाजाही रहती है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और टेलर को हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान सड़क के एक हिस्से पर जाम की स्थिति बनी रही। मोरंग के नीचे दबी मोटरसाइकिल को ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के संचालन पर सख्त निगरानी रखी जाए, क्योंकि यह क्षेत्र भीड़भाड़ वाला है और पास में कई शिक्षण संस्थान भी हैं। हादसे में किसी के हताहत न होने से बड़ी राहत मिली है।
