मेरठ। सरधना नगर में 17 वर्षीय फहीम को गोली मारकर घायल करने के मामले में नाबालिग आरोपी का तमंचे से गोली चलाने का वीडियो वायरल हुआ है। परिजनों ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और आरोपी की गिरफ्तारी के दबिश दे रही है।
मोहल्ला घोसियान निवासी फहीम शुक्रवार दोपहर बायीं हथेली पर गोली लगने से घायल हुआ था। एक नाबालिग आरोपी पर गोली मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर मेडिकल कराया था।
शनिवार को आरोपी का तमंचा लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने फिर से तूल पकड़ा। वीडियो सामने आने के बावजूद न तो घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया और न ही आरोपी को पकड़ा गया। परिजनों का कहना है कि पीड़ित नाबालिग है और उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बावजूद आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई है।
सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि चौकी प्रभारी आदित्य की तहरीर पर नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। बताया गया कि रील पर अधिक लाइक्स और शेयर की खातिर किशोर ने वारदात को अंजाम दिया।
तय हुआ था कि हवाई फायर करना है
ये घटना युवाओं में रील बनाने के बढ़ते पागलपन को साफ दर्शा रही है। आरोपी अपने दोस्तों के साथ रील बना रहा था। तय हुआ था कि हवाई फायर किया जाएगा। मगर हवाई फायर करते-करते अचानक आरोपी पर पागलपन सवार हुआ और उसने अपने दोस्त पर गोली चला दी। गनीमत थी कि गोली हाथ पर लगी, कहीं और लगती तो जान जा सकती थी।
