
हरिद्वार शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में बुधवार शाम को एक चलती रिक्शा का दाहिना पहिया अचानक निकल गया। यह घटना बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने अपर रोड पर उस समय हुई जब रिक्शे में चार सवारियां बैठी थीं।
हादसे में सवारियों को मामूली चोटें आईं, जबकि रिक्शा चालक के बाएं पैर में गुम चोट लगने की जानकारी मिली है।
रिक्शा चालक ने बताया कि “हर की पौड़ी में संध्या आरती के बाद चार सवारियों को बैठाकर मैं वापस लौट रहा था। जैसे ही मैं बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पहुंचा, एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। घबराहट में मैंने रिक्शा दाईं ओर मोड़ा, जिससे रिक्शा का पहिया एक गड्ढे में चला गया और टूटकर निकल गया।”
स्थानीय लोगों की मदद से सभी सवारियों को प्राथमिक सहायता दी गई। सौभाग्य से कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। घटना के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।