
बस्ती। मेरा युवा भारत द्वारा श्रीमती सावित्री सिंह स्मारक इण्टर कालेज हर्रैया में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुये मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिताओं में वालीवाल, खोखो, 100 मीटर दौड बालिका, 400 मीटर दौड़ बालक, लम्बी कूद बालक वर्ग और वैडमिन्टन बालिका वर्ग में अनेक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डा. लाल बहादुर सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढाया।
अनुराग यादव ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में वालीवाल में गंगापुर की टीम प्रथम, भरगवा द्वितीय, खोखो में गोभिया प्रथम, कसैला द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में प्रतिष्ठा प्रथम, जूही द्वितीय, निधि तिवारी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में अशान्त तिवारी प्रथम, अभय तिवारी द्वितीय, सौरभ वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में तीजू तिवारी प्रथम, श्रीनाथ द्वितीय स्थान पर और वैडमिन्टन में मानवी शर्मा प्रथम, अंशिका गौतम द्वितीय, महिमा तिवारी तृतीय स्थान पर रही।