
लम्भुआ/सुल्तानपुर। लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी में मंगलवार सुबह महिला मरीज की इलाज के अभाव में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि करीब एक घंटे तक सीएचसी के बेड पर महिला दर्द में तड़पती रही। लेकिन कोई भी डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आया। समय पर इलाज न मिलने से मरीज ने दम तोड़ दिया।
जिसके बाद परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सीएचसी में मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। इसके साथ ही सीएमओ को भी घटना की जानकारी दी। सीएमओ ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन शांत हुए।
लापरवाही का आलम यह है कि महिला की मौत होने के बाद भी सीएचसी अधीक्षक मौके पर अब तक नहीं पहुंचे। जिसके बाद गुस्साए परिजनों व किसान संगठन ने सीएचसी के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। मोमिना की बेटी आमिना किसान संगठन की सदस्य है। पूरा मामला सुलतानपुर स्थित लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का है। जहां 65 वर्षीय मोमिना पत्नी सन्नाम खान का इलाज के अभाव में निधन हो गया। मृतका की बेटी आमना ने बताया कि मां (मोमिना) को घबराहट और बेचैनी की शिकायत थी। उनकी बेटी आमीना उन्हें सुबह 8 बजे सीएचसी लेकर आईं। अस्पताल में केवल गार्ड ही मौजूद था, डॉक्टर अनुपस्थित थे। बेटी ने मां को वार्ड में बेड पर लिटाया और डॉक्टर की तलाश में इधर-उधर दौड़ती रही। लगभग एक घंटे तक कोई डॉक्टर नहीं आया और इलाज के अभाव में मोमिना ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया।
आमीना ने बताया कि उन्होंने सीएचसी अनिल सिंह अधीक्षक को फोन किया, जिन्होंने एक बार फोन उठाया, लेकिन उसके बाद जवाब देना बंद कर दिया। आधे घंटे बाद दो स्टाफ पहुंचे, जांच की और चले गए। काफी देर बाद डॉक्टर आए और मोमिना को मृत घोषित किया। परिजनों ने कहा कि जब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं आता, वे शव नहीं उठाएंगे। मृतका मोमिना के पति सन्नाम मुंबई में बेकरी में मजदूरी करते हैं। उनके चार पुत्र सद्दाम (30), हाशिम (27), कासिम (24), सैफ (19) और चार बेटियां – सोनी (34), अफरोज (20), सफरीना (15), नरगिस (28) हैं।
गौरतलब है कि यह चार दिनों में लापरवाही का दूसरा मामला है, जिससे स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था पर चिंता और आक्रोश बढ़ गया है। सीएचसी में इलाज के अभाव में हुई महिला की मौत के मामले को भाकियू (आजाद हिंद) गुट ने मामले को लिया संज्ञान अस्पताल के सामने धरने में बैठे भाकियू आजाद हिंद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह, अस्पताल में हुई लापरवाही पर कार्यवाही मांग मांग कर रहे हैं। महिला की डेड बॉडी अस्पताल में मौजूद है। परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भरत भूषण ने बताया कि यह प्रकरण संज्ञान में है। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।