
बस्ती। मा. राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती एकता सिंह आंगनबाड़ी केन्द्र भुअरनिरंजन में गोदभराई कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। वहां उन्होंने गोदभराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इस दौरान उन्होने पोषण पोटली का वितरण भी किया। कार्यक्रम की शुरूआत गोदभराई संस्कार से हुई, जिसमें गर्भवती महिलाओं का तिलक कर स्वागत किया गया। उन्हे संतुलित आहार, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच, आयरन व कैल्शियम की गोली तथा टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ मां से स्वस्थ शिशु का जन्म संभव है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को समय से जॉच, पौष्टिक आहार और टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी जय प्रताप सिंह, सुपरवाइजर नीतू सिंह, ब्लाक क्वार्डिनेटर दीपक सहित अन्य उपस्थित रहें।
इसके पश्चात् उन्होने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और पाया गया कि दो कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर नही किए गये हैं। पूछ-ताछ करने पर पाया गया कि कर्मचारी उपस्थित थे पर उनके द्वारा उपस्थिति पंजिका पर उनके द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया था। इस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।