— के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि माननीय सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 07 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से विकास खंड बेलहर कला, जनपद संत कबीर नगर में किया जाएगा।
महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनपद की पीड़ित महिलाएं अपनी व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को सीधे आयोग की सदस्य के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगी, जिनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के उपरांत माननीय सदस्या राज्य महिला आयोग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया जाएगा, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अधिक से अधिक महिलाओं से इस जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।
