
सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय में हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते बल्दीराय तहसील परिसर में आपूर्ति कार्यालय जलमग्न हो गया है, जिससे कार्यालय का सारा कामकाज ठप पड़ गया है। पानी भर जाने के कारण आपूर्ति अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं लाभार्थियों को राशन संबंधित कार्यों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का पानी निकासी न होने से कई सरकारी दफ्तरों में यही हाल है, लेकिन आपूर्ति कार्यालय की स्थिति सबसे खराब है। अगर जल्द जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो कार्यालय बंद रहने से हजारों लोगों को जरूरी सुविधाएं मिलने में देरी होगी।