बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत इंडियन योगा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से चलाए जा रहे 100 दिवसीय “योग संगम” अभियान के तहत बस्ती जनपद में विभिन्न विद्यालयों में योग अभ्यास कराया जा रहा है।

इसी क्रम में यूनिक साइंस एकेडमी बस्ती में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व इंडियन योगा एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा, सेक्रेटरी अमित गर्ग, पूर्वी ज़ोन अध्यक्ष डॉ. नवीन सिंह एवं सचिव आशीष टंडन के मार्गदर्शन में किया गया।
जिला समन्वयक राम मोहन पाल ने जानकारी दी कि बच्चों को सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, सर्वांगासन, चक्रासन, हलासन, पश्चिमोत्तानासन जैसे योगासनों के साथ-साथ भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम एवं उज्जायी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। उन्होंने बताया कि बचपन से योगाभ्यास करने से बच्चों की मानसिक और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है और वे आजीवन निरोग रह सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इंडियन योगा एसोसिएशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि योग को यदि हम अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बना लें तो अनेक रोगों से बचाव संभव है। उन्होंने आईवाईए के इस आयोजन को सराहनीय पहल बताया।
योग सत्र में मुख्य रूप से श्वेता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, गौरव सिंह, सुमन त्रिपाठी, बिंदुसार सिंह, रिया पांडे, आंचल गुप्ता, सुप्रिया, सौम्या पाल, अरविंद त्रिपाठी, रंजना सिंह, दिव्या सिंह एवं नेहा श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
