के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगा देवी एजुकेशनल ग्रुप द्वारा संचालित गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी०जी०कॉलेज भुजैनी संत कबीर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद एवं सरदार वल्लभभाई पटेल इकाइयों तथा उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी के संयुक्त तत्वाधान में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का प्रारंभ सहज योग परिवार से पधारे मुख्य अतिथि डॉ० चंद्रदेव जी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सहज योग कुंडलिनी ऊर्जा को जागृत करता है जो प्रत्येक मनुष्य में सुषुप्त अवस्था में होती है जिसके माध्यम से आत्म साक्षात्कार होता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सहज योग के अभ्यास से व्यक्ति शांत, अधिक जागरूक और तनाव मुक्त महसूस करता है।
उदया इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सहज योग भावनात्मक संतुलन और स्थिरता को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति जीवन की चुनौतियों का सामना बेहतर ढंग से कर पाता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रंगनाथ तिवारी ने 11 वें योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह पृथ्वी एक है इसी तरह प्रयास करके हम सभी मानव को भी अपने स्वास्थ्य में एकरूपता लानी चाहिए।स्वास्थ्य में सुधार और स्वास्थ्य संरक्षण के लिए योग बहुत ही आवश्यक तत्व है, जिसे हमें अपने दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से अंगीकृत करना चाहिए।
योग प्रशिक्षक श्री प्रिंस कुमार मिश्रा ने विभिन्न प्रकार के योगासनों, प्राणायाम अनुलोम-विलोम, कपालभाती, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य नियंता हरिशंकर शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक आनंद शुक्ला,अरशद खान, शशि चौधरी, विनीत राय, विनीता प्रजापति, अनीथा तिवारी, पुष्पांजलि सिंह, तुफैल अहमद, विशाल चौहान, सूर्यसेन मिश्रा, दीपक विश्वास, के०एम०लाल, विनीत गौड़, प्रवेश तिवारी, रुपेश शुक्ला, दुर्गेश शर्मा, दुर्गेश शुक्ला, यशवंत सिंह, विपिन, दुर्गेश चौरसिया, विकास, संदीप तथा दोनों इकाईयों के स्वयंसेवकों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।
