
गोरखपुर
गोरखनाथ मंदिर परिसर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवानों सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडलों, कुश्ती छात्रावासों, स्पोर्ट्स कॉलेजों और जिलों से 300 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया।


प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें और विजेता पहलवानों को सम्मानित किया । यह प्रतियोगिता तीन वर्गों उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार और वीर अभिमन्यु में आयोजित की गई है। इसमें प्रदेश के कोने-कोने से आए पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश केसरी वर्ग के विजेता को 1.01 लाख रुपए नकद, गदा और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिली। उत्तर प्रदेश कुमार वर्ग में विजेता को एक लाख रुपए नकद, गदा और प्रमाण पत्र, जबकि उपविजेता को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। दोनों वर्गों में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो-दो पहलवानों को 21-21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। वहीं, वीर अभिमन्यु वर्ग के विजेता को 51 हजार रुपए नकद और गदा, उपविजेता को 25 हजार रुपए और तृतीय स्थान के दो पहलवानों को 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।