जौनपुर। जिला जेल में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब दहेज हत्या के एक बन्दी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना प्रचारित हो गई। जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दियां।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया मोहल्ले का निवासी मोहम्मद सूफिया करीब एक माह पहले अपनी पत्नी की दहेज हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था। दोपहर उसने जेल परिसर स्थित जनरेटर कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बन्दी द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी मिलते ही जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई, जिस पर जिला प्रशासन व जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के हर पहलू की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
