
रायबरेली।
फिरौती के लिए युवक की अपहरण के बाद हत्या।
रायबरेली से युवक का अपहरण कर लखनऊ में की गई हत्या,
4 दोस्तों ने ही घटना को दिया अंजाम, मृतक के दोस्त थे चारों आरोपी,
मृतक मन्ना की कबाड़ी की थी दुकान,
4 लाख की फिरौती की डिमांड पर परिजनों ने दिए 50 हजार रुपए,
फिरौती की रकम लेने के बाद भी मृतक मन्ना को उतारा गया मौत के घाट,
हत्या के बाद लखनऊ में शव फेंककर रायबरेली वापस आ गए चारों आरोपी,
5 जनवरी को मृतक मन्ना का कार सवार 4 युवकों ने किया था अपहरण,
कल लखनऊ में मृतक मन्ना का मिला था शव,
पुलिस ने आरोपी अवधेश, जितेंद्र, शहजादे व शोएब को किया गिरफ्तार,
शहर कोतवाली क्षेत्र के कुम्हारन टोला अंदरून किला का रहने वाला था मृतक,
शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की,
एसपी यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी.