
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार-पथरी (उत्तराखंड)। किशोरी को बहला -फुसलाकर भगाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर, आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि अभिषेक कुमार निवासी रानी माजरा उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले गया। धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट समेत प्रभारी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।