
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
बिजनौर। यूथ कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर वोट चोर गद्दी छोड़ सिग्नेचर कैंपेन का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेसियों ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार ‘कमजोर तबके का वोट काटना बंद करे’ और चुनाव आयोग के साथ चल रहे मिली भगत का गंदा खेल बंद करे। भारी संख्या में लोगों ने इस कैंपेन में भाग लिया।


युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहां की बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने भारत का संविधान बनाकर भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है। बाबा साहब द्वारा बनाये गये भारत के संविधान को सत्ता में बैठे लोग कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे देश की संवैधानिक संस्थाओं को दुरूपयोग कर रहे हैं। यह न केवल लोगों के मताधिकार का हनन है, बल्कि हमारे लोकतंत्र के लिए भी एक ख़तरा है।
कांग्रेस पार्टी जनादेश की रक्षा और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने की इस लड़ाई में दृढ़ और एकजुट है। कांग्रेस का एक भी सिपाही सत्ता में बैठी सरकार के इस कृत्य को बर्दाश्त नही करेगा। सभी कांग्रेसी माननीय राहुल गांधी जी के साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह, युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसौदिया, मीनू गोयल, मुनीष त्यागी, प्रदीप ठाकुर, हुमायूं बेग, ज़ैद बिन महताब,अजहर मंसूर, खालिद अंसारी, साहिल मालिक, मो कैफ, तनुज चौहान, शीतल चौहान, विश्व मोहन सिंह, सलमान अहमद, सत्यवीर चौहान, अयान जावेद, मो आदिल, दानिश आजमी, यावर, उबैद, राफे, कपिल कुमार आदि रहे।