
बस्ती। मुंडेरवा रे मुड़ाडिहा गांव 26 वर्षीय शैलेन्द्र उर्फ पिंटू की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।शैलेंद्र अभी दो महीने पहले मुम्बई से आया था और वह परसा टूड़ी अपने मौसी के घर गया था। दिन में लगभग एक बजे वह टिल्लू पंप चालू करके स्नान कर रहा था तभी वह बिजली की चपेट में आकर गिर गया।परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित कर दिया।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मूड़ाडिहा गांव निवासी शैलेन्द्र मुंम्बई मे रहकर अपने परिवार का भरड़ पोषण करता था।वह अभी दो महीना पहले मुम्बई से अपने घर आया था और अपने मौसी के घर रह रहा था।रविवार को दिन में करीब एक बजे टिल्लू पंप चला कर स्नान कर रहा था कि बिजली की चपेट मे आ गया।
गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां जाचोपरांत डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दिवंगत तीन भाई और एक बहन में मझली संतान था।और मुम्बई मे मेहनत मजदूरी करके घर चलता था और अभी बीते वर्ष में उसने बहन की शादी भी किया था।शैलेन्द्र की मौत से घर पर मातम छा गया और परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।