
सुलतानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत झलियावा, अभियाकला निवासी सूरज कुमार (25) पुत्र राजेंद्र प्रसाद उर्फ कुट्टे की दीपावली की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव कमरे में पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटका पाया गया। घटना से परिवार में मातम पसर गया और दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सूरज अपनी पत्नी इंदु और दोनों बेटों अर्पित (3 वर्ष) व हर्षित (डेढ़ वर्ष) के साथ बिकवाजीतपुर का मेला देखने गया था। शाम को परिवार के सभी सदस्य हंसी-खुशी घर लौटे, लेकिन रात में किसी बात को लेकर परिवार में कहा-सुनी हो गई। कुछ देर बाद सूरज का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि युवक की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया, हालांकि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
मृतक सूरज चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके बड़े भाई मुन्नू, अनिल और सबसे छोटे मिथुन कुमार हैं। बताया गया कि करीब 25 दिन पहले उसके पिता राजेंद्र प्रसाद किसी मामले में गिरफ्तार होकर जेल भेजे गए हैं। अचानक दीपावली की रात हुई इस मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।