जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी का सीहीपुर कार्यालय में आयोजित आत्मनिर्भर भारत प्रोफेशनल मीट का कार्यक्रम आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया ने की और मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नीति नहीं, बल्कि यह भारत की नई पहचान है एक ऐसा भारत जो अपनी जरूरतों के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहेगा उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत अभियान चला रही है इसके तहत सभी जिला मुख्यालयों पर बैठकें की जा रही हैं, युवाओं से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और “लोकल के लिए वोकल” बनें।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति यदि अपने क्षेत्र के उद्योग और उत्पादों को आगे बढ़ाने का संकल्प ले, तो भारत जल्दी ही दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनेगा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ाने, रोजगार के अवसर पैदा करने और वैश्विक मंच पर देश की स्थिति को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है आज भारत चौतरफा विकास कर रहा है और भारत के आस पड़ोस के जो देश हैं। लगातार भारत की समृद्धि को देखकर यह सोच रहे हैं कि किस प्रकार हम या विदेशी ताकत भारत पर अपना नियंत्रण कर सकें परंतु नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब ऐसा संभव नहीं है। केंद्र की सरकार ने अधिक से अधिक व्यापारियों को मजबूत करने का काम किया है। उद्योगों को मजबूत करने का काम किया है जिससे रोजगार के नए-नए अवसर भी पैदा हो रहे है।
अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य केवल उत्पादन बढ़ाना नहीं, बल्कि ‘मेड इन इंडिया’ की सोच को मजबूत बनाना है।
संचालन जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने की. उक्त अवसर पर ओमप्रकाश सिंह आमोद सिंह सारिका सोनी अजय यादव सुजीत सिंह सुनील सेठ अनिल सेठ मुन्ना अग्रहरि एड सतीश पांडेय एड अवधेश सिंह एड राकेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।
