
रिर्पोट : सौरभ पाठक।
खैर (अलीगढ़)। क्षेत्र की प्रतिष्ठावान वाईएसटी क्लासेस के द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहद अच्छा स्कोर प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिर्टायड सूबेदार प्रहलाद सिंह ने की, विशिष्ट अतिथि निहाल सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र सिंह ठेंनुआ ने किया।
दसवीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र दुष्यंत जादौन ने गणित विषय में 96 अंक प्राप्त कर कोंचिग में प्रथम स्थान बनाया, वही बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र तनुज अग्रवाल ने रसायन विज्ञान में 99 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। दोनों ही छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। इसी प्रकार संस्था के अनेक विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया है।
सूबेदार प्रहलाद सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा तकनीक से जुड़ी है और जो विद्यार्थी आज के युग में मौजूदा तकनीक से दूर है वह विद्यार्थी मानो सचमुच मौजूदा शिक्षा से दूर है आज का युग तकनीक का युग है इसलिए शिक्षा के साथ साथ तकनीकी हुनर भी जरुरी है।
वहीं निहाल सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ हमें नैतिक शिक्षा भी पढनी चाहिए, क्योंकि नैतिक शिक्षा ही हमारे संस्कारों को श्रेष्ठता प्रदान करती है।
वाईएसटीक्लासेस के संचालक योगेन्द सिंह ने कहा कि हम सब की पहली गुरु माता होती है और दूसरा गुरु पिता और तीसरा गुरु शिक्षक होते है जिन्होने हमे विषयों का ज्ञान कराया, इसलिए हम गुरुओं का सम्मान करना चाहिए क्योंकि शास्त्रों में भी ईश्वर से बड़ा दर्जा गुरुओं को ही दिया गया। इस अवसर पर संस्था के सैकडों विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक मौजूद थे।