बस्ती। अंबिका प्रताप नारायन (एपीएन) पोस्ट ग्रेजुएट कालेज से पहली बार दो शोधार्थी को पीएचडी अवॉर्ड हुई है। यह शोध शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रो. राजेन्द्र बौद्ध के निर्देशन में हुआ। सिद्धार्थ विवि सिद्धार्थनगर के दीक्षांत समारोह में महामहीम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की है।
शोधार्थी रत्नबाला सिंह और निशा पांडेय ने प्रो. राजेन्द्र बौद्ध के निर्देशन में शिक्षाशास्त्र के विषय ‘जूनियर हाईस्कूल स्तर के विज्ञान विषय के विद्यार्थियों की उपलब्धि, मानसिक योग्यता व अध्ययन संबंधी समस्याओं का तुलनात्मक अध्ययन पर शोध किया। एपीएन पीजी कॉलेज के दो छात्राओं को पहली बार पीएचडी मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय प्रताप सिंह, डॉ. एसपी सिंह सहित अन्य ने बधाई दी।
