
बस्ती। जिलाधिकारी बस्ती रवीश कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा आज शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील भानपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान/ तहसील दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारीगण की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को निष्पक्ष/ त्वरित/ गुणवत्तापूर्ण ढंग से गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्धता/ गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।