
सुल्तानपुर जिले में शिक्षकों की भर्ती में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। कादीपुर क्षेत्र के महाराणा प्रताप स्कूल में दो सहायक अध्यापकों और एक लिपिक की संदिग्ध नियुक्ति के मामले में विजिलेंस ने तत्कालीन बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई शासन के आदेश पर की गई है।
बलरामपुर– जिले में विकास खंडों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से मिलकर ग्राम प्रधानों की समस्याएं उठाईं और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
मेरठ – जिले में संविदा शिक्षकों की भर्ती में भारी अनियमितताओं का मामला गरमा गया है। बीएसए आशा चौधरी द्वारा दिया गया तीसरा स्पष्टीकरण जिलाधिकारी को संतोषजनक नहीं लगा। जांच में सामने आया कि टेंडर प्रक्रिया में एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी को 25 लाख रुपये का लाभ पहुंचाया गया, सिक्योरिटी भी हवा में जमा कराई गई और टेंडर अवधि 11 के बजाय 12 महीने की कर दी गई। अब शासन को स्पष्टीकरण और जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी और बीएसए का निलंबन भी संभव है।
पंजाब। पंजाब के फरीदकोट में करप्शन के खिलाफ मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी राजनपाल को SSP ऑफिस में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। वह अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को मैनेज करने के लिए 1 लाख रुपये रिश्वत दे रहा था।
औरैया। औरैया में एक प्रतिष्ठित समाचार की खबर का असर दिखा। एक चौकी इंचार्ज द्वारा युवक को थप्पड़ मारने की घटना पर एसपी अभिजीत आर शंकर ने संज्ञान लेते हुए दारोगा अवनीश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी और अयाना थाना क्षेत्र की है।
बलिया। बलिया में मुठभेड़ में घायल बदमाश प्रिंस सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक को बेरहमी से पीटता दिख रहा है। यह घटना रसड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
हापुड़। हापुड़ में कई घटनाएं सामने आई हैं। वकील विक्रांत तोमर के साथ मारपीट और लूट की घटना में एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं धौलाना थाना क्षेत्र में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से रेप का मामला दर्ज किया गया है। बाबूगढ़ के राजा जी होटल में एक युवक की कार से कुचलकर मौत हो गई, जिसे परिजनों ने हादसा बताया है।
वाराणसी। वाराणसी में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव के धीरेन्द्र शास्त्री वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कथा फ्री में होनी चाहिए और हिन्दू धर्म में सबको बोलने का अधिकार है।
देहरादून। देहरादून में नागरिक उड्डयन पर नॉर्दन रीजन की मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ, जिसमें 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मंत्री शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें हेलीकॉप्टर हादसों की रोकथाम पर विशेष चर्चा हुई
हरिद्वार। हरिद्वार में सीएम धामी आज गंगा पूजन और नदी उत्सव का शुभारंभ करेंगे। ऋषिकुल मैदान में विकास संकल्प पर्व का भी आयोजन होगा।
रामपुर। जिले में मारपीट के एक मामले में मृत व्यक्ति समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। SHO का कहना है कि जांच के बाद निर्दोषों के नाम हटाए जाएंगे।
अयोध्या: जिले में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे एक कंप्यूटर ऑपरेटर और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें 5 युवक और 5 युवतियां हिरासत में ली गईं। पूछताछ के बाद चार युवकों और एक युवती को छोड़ दिया गया।
मुजफ्फरनगर जनपद में एसएसपी ने रिश्वत और लापरवाही के आरोप में भोपा कार्यालय के मुंशी और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। रतनपुरी थाना क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान ये सिपाही ड्यूटी से नदारद पाए गए थे।
मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में तीन तलाक के बाद एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने वीडियो बनाकर ससुराल वालों और पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रायबरेली : जिले के हरचंदपुर कस्बे में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहां पांच दिन तक एक बहन अपने भाई के शव के पास भूखी बैठी रही। शव की बदबू आने पर जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो घर का गेट खोलने पर पुलिस भी हैरान रह गई।