
बस्ती। थाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना कलवारी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त प्रयास से विदेश से पैसे मंगाने व पैसे न मिलने पर अपहरण कर मारने पीटने व गाली गलौज देने से सम्बन्धित अभियुक्त हीरालाल उर्फ मल्लू पुत्र हलधार प्रसाद उम्र करीब 27 वर्ष निवासी पिपरा जपती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को फुटहिया अमहट रोड से 14:05 बजे गिरफ्तार कर मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों / निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुऐ अन्य विधिक कार्यवाही के उपरान्त मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना कलवारी पर वादी के तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 231/2024 धारा 115(2), 352, 351(2), 140(1)बी0एन0एस0 व 3(1) द, ध व 3(2)5 SC/ST ACT पंजीकृत किया गया है।
बरामद माल का विवरण इस प्रकार है – 04 अदद पासबुक केनरा बैंक व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, 16 अदद चेक बुक भिन्न-भिन्न बैंक, 16 अदद कार्ड (ATM CARD/CRE DIT/ CARD / GREEN CARD), 06 अदद आधार कार्ड, 04 अदद चेक दस्तखत शुदा, 01 अदद विदेशी पहचान पत्र, 04 अदद पैन कार्ड, 01 अदद निर्वाचन कार्ड, 03 अदद बैंक जमा पर्ची, 02 अदद मोहर है
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कलवारी उ0नि0 भानूप्रताप सिंह, उ0नि0 विंध्याचल प्रसाद, उ0नि0 गोपाल यादव, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर तिवारी, कां0 प्रणव पांडे, कां0 उमाशंकर यादव, म0का0 गायत्री, हे0का0 रमेश चौहान, कां0 सुभेन्द तिवारी, कांस्टेबल किशन सिंह, कां0 अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम शामिल रहे।