
Oplus_131072
सीतापुर। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी के पास बी- ब्लॉक पार्क के पास बनी सड़क को पूर्व अध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारी की मिली भगत के चलते कॉलोनी के अंदर एक हरिजन के नाम जमीन का आवंटन कर दिया गया है। कॉलोनी के अंदर आवंटन का मामला काफी चौंकाने वाला है जिसमें पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों की नौकरी भी खतरे में पड़ती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को दिनांक: 25-02-2024 को आई oजीoआरoएसo संख्या 40015423036830 द्वारा शिकायती पत्र भेजा गया था। पत्र जिलाधिकारी कार्यालय आता है फिर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी कार्यालय से सड़क पर अवैध एवं कब्जा के निस्तारण के संबंध में नोटिस भेजी जाती है।
पलिका कर्मचारी ने शिकायती कार्यवाही नहीं किये जाने के नाम पर मोटी रकम लेकर फर्जी आख्या रिपोर्ट लगाकर इती श्री कर दिया जाता है। यही नहीं पालिका कर्मचारियों द्वारा अवैध निर्माण करने के लिए पनाह दिया जा रहा है। कॉलोनी के अंदर पहले सड़क पर झुग्गी झोपड़ी के नाम पर आवंटन करवाया गया फिर रात के अंधेरे में अवैध निर्माण का सिलसिला जारी किया है।
उक्त मकान पर कुछ बाहरी अराजक तत्व एवं संदिग्ध लोगों का आवागमन भी रहता है। पालिका ने बाकायदा आवंटन के नाम पर नजराना रशीद पानी का कनेक्शन तथा बिजली कनेक्शन को भी ले रखा है। शिकायतकर्ता ने आवास विकास के जिम्मेदार अधिकारियों को भी पत्र दिया था। जिसमें पालिका को आवश्यक कार्यवाही करने के बाद मामले को दबाया जा रहा है। अब देखना है कि पालिका द्वारा सड़क पर फर्जी आवंटन का खुलासा कब होगा? जो चर्चा का विषय बना हुआ है।