
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र में चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर हालत में बच्ची को पहले जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार व मेडिकल जांच के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत में सुधार न होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। सुबह करीब चार बजे जब मां की नींद खुली तो बच्ची बिस्तर से गायब थी। खोजबीन शुरू हुई और पास के एक निजी अस्पताल के पीछे झाड़ियों में खून से लथपथ हालत में बच्ची मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से रक्तस्राव हो रहा था घटना की सूचना पर एसपी अभिनंदन, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, कोतवाली पुलिस तथा पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

मामले की गंभीरता को देखते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव व राजेंद्र चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।