
बस्ती। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती से जारी एक आदेश के तहत गुरुवार को जनपद में पांच उप निरीक्षकों (उ0नि0) का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल योगदान देकर इसकी सूचना गोपनीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
जारी आदेश के अनुसार स्थानांतरण सूची इस प्रकार है:
- उ0नि0 रणंजय सिंह,थाना कलवारी से स्थानांतरित होकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक, थाना पुरानी बस्ती बनाए गए हैं।
- उ0नि0 अरविन्द कुमार राय – पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर प्र0चो0 रौता, थाना कोतवाली नियुक्त किए गए हैं।
- उ0नि0 इन्द्रजीत यादव – पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर थाना कलवारी भेजे गए हैं।
- उ0नि0 राणा प्रताप सिंह – थाना हरैया से स्थानांतरित होकर महिला थाना में तैनात किए गए हैं।
- उ0नि0 लक्ष्मी नारायण मिश्रा – पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर थाना हरैया भेजे गए हैं।