
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने सावन मेला में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोंडा-अयोध्या धाम के बीच मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गोंडा से 27 जुलाई से 09 अगस्त 2025 तक तथा अयोध्या धाम जंक्शन से 28 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक 12 फेरों में चलेगी। ट्रेन का संचालन सप्ताह के सभी दिन होगा, गोंडा से शुक्रवार को और अयोध्या धाम जंक्शन से शनिवार को छोड़कर अन्य सभी दिन यह सेवा उपलब्ध रहेगी।
ट्रेन संख्या 05012 गोंडा-अयोध्या धाम जं. मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी (गोंडा से अयोध्या) – समय सारणी
यह ट्रेन गोंडा से रात में 21.40 बजे (अर्थात 09:40 PM) प्रस्थान कर बरुआचक से 21.52 बजे, मोतीगंज से 22.01 बजे, झिलाही से 22.10 बजे, मनकापुर से 22.35 बजे, टिकरी से 22.48 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 22.58 बजे, कटरा से 23.10 बजे तथा रामघाट हाल्ट से 23.22 बजे छूटकर अयोध्या धाम जंक्शन 23.50 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 05011 अयोध्या धाम जं.-गोंडा मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी (अयोध्या धाम जंक्शन से गोंडा) – समय सारणी
वापसी में यह ट्रेन अयोध्या धाम जं. से 00.45 बजे (अर्थात रात्रि 12:45 AM) प्रस्थान कर रामघाट हाल्ट से 00.56 बजे, कटरा से 01.06 बजे, नवाबगंज गोण्डा से 01.17 बजे, टिकरी से 01.27 बजे, मनकापुर से02.45 बजे, झिलाही से 02.53 बजे, मोतीगंज से 03.03 बजे तथा बरुआचक से 03.13 बजे छूटकर गोंडा 03.30 बजे पहुँचेगी।
इस विशेष ट्रेन में डेमू के आठ कोच लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभ उठा सकें। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी, जिससे आमजन आसानी से सफर कर सकें। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन करें और यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाएं।