
गोपालगंज(बिहार)। गोपालगंज पुलिस ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में कैश और साइबर ठगी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं। यह कार्रवाई देर रात थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर गांव में की गई। इस पूरे अभियान का नेतृत्व साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने किया।
पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर कुल 1 करोड़ 05 लाख 49,850 रुपये नकद जब्त किए।
बरामदगी के दौरान पुलिस ने मौके से 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, आधार कार्ड, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक कार भी कब्जे में ली है। डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर छापेमारी की गई, वह पहले चाय की दुकान चलाता था। पुलिस ने मौके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह फर्जी कॉल, ऑनलाइन फ्रॉड और लोगों के खाते का विवरण हासिल कर ठगी का काम कर रहा था। ठगी के जरिए यह गिरोह अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाता था और फिर उसे कैश के रूप में निकालकर लेनदेन करता था।
पुलिस ने जब्त एटीएम कार्ड और पासबुक के जरिए खातों की लेनदेन की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। साइबर सेल और स्थानीय थाना पुलिस मिलकर गिरोह के पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
डीएसपी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े खातों की भी जांच की जा रही है।
00