लखनऊ। जनपद के सरोजनी नगर स्थित रामचौरा आंगनवाड़ी केंद्र में गुरुवार को महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। उनके साथ अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी, आईसीडीएस निदेशक सरनीत कौर ब्रोका, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री के पहुंचने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों और स्थानीय समुदाय ने उनका स्वागत किया।निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अभिभावक–आंगनवाड़ी बैठक की गतिविधियों का अवलोकन किया, जहां अभिभावकों की सहभागिता और बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को प्रस्तुत किया गया।

बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और निशाना खेल जैसी मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया। ‘चमकते बच्चे’ कार्यक्रम के तहत उनकी प्रतिभा और प्रगति के आधार पर सम्मान भी दिया गया। सभी पंजीकृत बच्चों को ताजे फलों का वितरण किया गया, जबकि तीन बच्चों को औपचारिक रूप से विद्यालय प्रवेश के लिए विदाई–प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
मंत्री ने केंद्र की बुनियादी सुविधाओं, रिकॉर्ड संधारण, पोषण–स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यालयी कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं से संवाद कर उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों तक सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।
इस दौरान गर्भवती एवं धात्री माताओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी साझा किए, जिनपर मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।मौके पर आयोजित गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रमों में मंत्री ने सहभागिता कर लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं। निरीक्षण के अंत में हॉट कुक्ड मील वितरण की गुणवत्ता और पोषण मानकों की समीक्षा भी की गई।
दौरे के सफल संचालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी शैलेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर विभागीय टीम ने मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और आंगनवाड़ी सेवाओं को और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
