सुल्तानपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट से गांधी परिवार को मिली राहत के बाद सुलतानपुर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर लगी एक होर्डिंग इन दिनों खासा चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह होर्डिंग युवा कांग्रेस नेता मोहित तिवारी द्वारा लगवाई गई है, जिसमें मौजूदा सत्ता पर तीखा संदेश देते हुए जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग का उल्लेख किया गया है। होर्डिंग में पूरे घटनाक्रम को “सत्य की जीत” के रूप में दर्शाते हुए “सत्यमेव जयते” का संदेश प्रमुखता से लिखा गया है।
कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि यह होर्डिंग न्यायपालिका में विश्वास, लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती का प्रतीक है। उनका दावा है कि यह फैसला सच्चाई और न्याय की जीत को दर्शाता है।
होर्डिंग लगाए जाने के बाद जिले में राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। जहां कांग्रेस कार्यकर्ता इसे न्याय की जीत बता रहे हैं, वहीं अन्य राजनीतिक दलों के बीच भी इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
