सुल्तानपुर। बीते एक सप्ताह से ठंड अपने चरम पर है और प्रदेश के शीर्ष सबसे पांच ठंडे जिलों में सुल्तानपुर शामिल है, जनजीवन अस्त व्यस्त है, लेकिन गोमती मित्रों का साप्ताहिक श्रमदान अपने समय और गति से,समर्पण के भाव से, स्वच्छता की मुहिम चलती रहे इस संकल्प के साथ आयोजित हुआ और प्रातः 6ः00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 3 घंटे की अथक मेहनत के साथ 9ः00 बजे समाप्त हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने उपस्थित गोमती मित्रों को आंग्ल वर्ष 2025 के अंतिम रविवार को पूरे वर्ष समर्पण के भाव के साथ प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार प्रेषित किया।
श्रमदान में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, संत कुमार प्रधान, राजेश पाठक, मुन्ना सोनी, अजय प्रताप सिंह, सेनजीत कसौधन दाऊ जी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, राकेश सिंह दद्दू, राकेश मिश्रा, अजीत शर्मा, रामु सोनी, श्याम मौर्या, ओम प्रकाश पांडे, अरुण गुप्ता, अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
