नजीबाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के माननीय ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष एवं लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ नीरज बोरा व उनके पुत्र वतसल बोरा, भाजपा नेता डॉ विवेक तोमर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से प्रातः 11:00 बजे नजीबाबाद पहुंचे। जहां अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के नेतृत्व में भारी संख्या में वैश्य समाज, व्यापारियों और महाकाल भक्त मंडल परिवार द्वारा फूल माला, अंग वस्त्र एवं राम दरबार भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। जिसके पश्चात विधायक डॉक्टर नीरज बोरा जी सिद्धबली मंदिर कोटद्वार पहुंचे जहां उन्होंने पवन पुत्र हनुमान जी को नमन कर आशीर्वाद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

नजीबाबाद लौटते वक्त जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, विधायक डॉ नीरज बोरा जी को नजीबाबाद क्षेत्र के पौराणिक मोरध्वज मंदिर पर लेकर गए। जहां डॉक्टर नीरज बोरा ने भगवान आशुतोष का पंचामृत से स्नान कराया। आरती उपरांत मंदिर के पुजारी द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने माननीय विधायक जी को बताया कि यह स्वयंभू शिवलिंग पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे विशाल स्वयंभू शिवलिंग है और राजा मोरध्वज की कथा भी बताई। सांय 4:30 बजे विधायक डॉ नीरज बोरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, सौरभ कुमार, देवेंद्र प्रजापति, पलक अग्रवाल, अंकित, ऋषभ, अमित चौहान, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सागर, आकाश, रोहित, विशाल आदि रहे।
