बस्ती। नगर पंचायत बनकटी के मथौली स्थित सीडीए एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धा एवं उल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर उनसे ज्ञान, बुद्धि एवं सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
विद्यालय की निदेशक डॉ. अरुणा सिंह पाल ने माँ सरस्वती की पूजा कर प्रसाद वितरण किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि माँ सरस्वती ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान एवं शिल्प की देवी हैं। उनके आशीर्वाद से जीवन में सद्ज्ञान, संस्कार और सृजनात्मकता का विकास होता है, इसलिए बसंत पंचमी के दिन उनकी विशेष पूजा का विधान है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ संजय यादव, अवधेश चौधरी, अश्विनी माधेसिया, अजय कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, सचिन अगरहरि, दीपक जायसवाल, अभिलाष श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, श्वेता पाण्डेय, सविता यादव, भावना सिंह, अनीता यादव, नीलू तिवारी, नेहा शुक्ला, ज्योति सिंह, निधि जायसवाल, प्रीति जायसवाल, नूतन दुबे, नेहा शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं माँ सरस्वती के जयघोष के साथ हुआ।
