•नागरिकों व छात्र-छात्राओं को दिलाई गई जागरूकता शपथ।
बस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में 25 जनवरी, 2026 को जनपद बस्ती में 16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के बहुद्देशीय हाल में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा की गई। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर नव पंजीकृत एवं युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।



कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के आगमन एवं स्वागत के उपरांत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई, जिसमें निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्भीक मतदान करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता दिवस पर नृत्य कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व, जागरूक मतदाता की भूमिका तथा अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक पात्र नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं तथा अपने परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों विद्यार्थियों एवं एस आई आर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी ,लेखपाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, से संबंधित जानकारी दी गई तथा फॉर्म-6, 7 एवं 8 की प्रक्रिया के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के बारे में भी अवगत कराया गया।
मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, डीडीओ अजय कुमार सिंह, पीडी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक,जिला विद्यालय निरीक्षक संजय सिंह,बीएसए अनूप तिवारी, एडीओ सुभाष सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।
