•गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक है : अंकित राज तिवारी
— के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। गंगा देवी कपिल देव तिवारी पी०जी० कॉलेज, भुजैनी (संत कबीर नगर) में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह एवं देशभक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया।



इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अंकित राज तिवारी ने ध्वजारोहण किया तथा मां सरस्वती एवं अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने संविधान के महत्व और युवाओं की देश के प्रति जिम्मेदारी पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी से पालन करना चाहिए। देश की स्वतंत्रता के लिए सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने अपने-अपने स्तर पर त्याग और बलिदान दिया है, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए और उसे पुनः एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोकर ‘सोने की चिड़िया’ बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि यदि देश की एकता और अखंडता को कहीं से भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया, तो देश का बच्चा-बच्चा उसकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। 26 जनवरी 1950 को हमारा देश गणराज्य बना और तभी से अपने संवैधानिक अधिकारों के माध्यम से निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। हमें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश और समाज के हित में कार्य करना चाहिए, ताकि विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक है। यह पर्व हमें एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रंगनाथ तिवारी ने कहा कि आज का दिन उन अमर शहीदों एवं महापुरुषों को नमन करने का अवसर है, जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष के परिणामस्वरूप हमें आजादी का स्वर्णिम प्रभात देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
