ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और खेल प्रतियोगिताएं : युगल उत्सव की भव्य झलक
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उदय इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में वार्षिक खेल दिवस के द्वितीय सोपान के अवसर पर विद्यालय परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत भव्यता, गरिमा एवं राष्ट्रीय चेतना के वातावरण में संपन्न हुआ।
इस युगल महोत्सव के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि श्री अरुण पांडेय रहे, जिनका विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण संपन्न हुआ तथा समस्त उपस्थित जनसमुदाय ने राष्ट्रगान के सामूहिक गान के साथ राष्ट्रभक्ति की भावधारा में स्वयं को अभिसिक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। नृत्य, संगीत एवं नाट्य के माध्यम से कभी उत्साह, कभी साहस तो कभी कर्तव्यबोध की रसधारा प्रवाहित हुई, जिससे दर्शकों के नेत्र सजल हो उठे। मुख्य अतिथियों ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस युगल आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को अनिवार्य बताया।
विद्यालय के निदेशक श्री उदय राज तिवारी ने सूचना प्रेषित की कि, खेल दिवस एवं गणतंत्र दिवस के संयुक्त आयोजन को राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल बताया। विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रसेवा के आदर्शों को आत्मसात करने का प्रेरक संदेश दिया।
वहीं विद्यालय के प्रबंधक श्री अंकित राज तिवारी ने मुख्य अतिथियों से आह्वान किया कि वह आए और क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन करें।क्रिकेट अकादमी का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसमें उन्होंने स्वयं प्रबंधक महोदय बल्लेबाजी कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्य महोदय ने भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें खेल को जीवन की सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बताया।
फिजिकल टीचर श्री गुलशन यादव , श्री श्रेयांश यादव एवं श्री आदित्य वर्मा के मार्गदर्शन से कबड्डी, खो-खो एवं क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ, जिसमें सुभाष हाउस, रमन हाउस, टैगोर हाउस एवं रामानुजन हाउस के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। यह भी उल्लेखनीय रहा कि क्रिकेट अकादमी में अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रवेश की व्यवस्था की गई है, जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखरने का सुअवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसने उनकी आत्मविश्वासपूर्ण अभिव्यक्ति क्षमता को प्रदर्शित किया। अंत में कक्षा 11 की छात्रा सुप्रिया मौर्या द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन ने समस्त अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इस ऐतिहासिक आयोजन को स्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम का समापन सभी सज्जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निर्विघ्नता पूर्ण संपन्न हुआ।
