बस्ती। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन ने कैंप कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।



ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस बल देश की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा उपस्थित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। पूरे परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा।
