बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित तथा 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त पर गंभीर आपराधिक मामलों में लंबे समय से वांछित होने के कारण इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अजफरूल हक उर्फ अफजरुल हक उर्फ प्रिंस को बांद्रा वेस्ट, मुंबई से गिरफ्तार किया। अभियुक्त जनपद बस्ती के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के चिकवा टोला का निवासी है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 503/2025 (बीएनएस) में हत्या के प्रयास के आरोप में फरार चल रहा था तथा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके अतिरिक्त वह कोतवाली थाने में दर्ज एक अन्य गंभीर मामले मुकदमा संख्या 29/2026 (धारा 406, 376डी, 506 भादंसं) में भी वांछित था।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अत्यंत गंभीर रहा है। उसके विरुद्ध जनपद बस्ती के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट सहित कुल 21 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए आगे की आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है।
इस सफल गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद चौधरी के साथ उप निरीक्षक राजकुमार पटेल, उप निरीक्षक पवन कुमार मौर्य, कांस्टेबल अर्जुन यादव तथा सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल अंगद यादव शामिल रहे।
