लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों और नेताओं की छवि खराब करने में जुटी है। वह लोकतंत्र की बजाय तानाशाही शैली में शासन चला रही है और संवैधानिक संस्थाओं पर नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रही है।
सपा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है और आम जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और हर कार्य में लूट मची है।
उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस जब विपक्ष में थे तो स्वदेशी का नारा देते थे, लेकिन सत्ता में आते ही विदेशी पूंजी को बढ़ावा देने वाली नीतियां लागू कर दीं। आज देश का बाजार चीनी और विदेशी सामानों से पट गया है, जबकि देश के छोटे उद्योग और कुटीर उद्योग चौपट हो चुके हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के पास न तो बढ़ती महंगाई का समाधान है, न बेरोजगारी का। वह केवल समाज में नफरत फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहती है। विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य इनकी प्राथमिकता में नहीं हैं। समाजवादी सरकार के दौरान प्रदेश के हर जिले में विकास के कार्य हुए थे, जिनमें लखनऊ मेट्रो, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, आईटी सिटी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज, 1090 महिला सुरक्षा सेवा, 108-102 एंबुलेंस सेवा, लोक भवन और पुलिस मुख्यालय की सिग्नेचर बिल्डिंग जैसी तमाम योजनाएं शामिल हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अपने पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में ला खड़ा किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही सभी विकास कार्यों पर रोक लगा दी और प्रदेश को हर क्षेत्र में पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जैसी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। विशेषकर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के 90 किलोमीटर निर्माण पर 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक लुटा दिए गए हैं, जो एक बड़ा घोटाला है।
अपराध और कानून व्यवस्था पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हर दिन हत्याएं और बलात्कार हो रहे हैं। थानों और पुलिस चौकियों के पास भी वारदातें हो रही हैं। सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ का दावा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। हर रोज ‘लंगड़ा’ बनाए जा रहे लोग आखिर कौन हैं? महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा भी खतरे में है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है और 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता को भाजपा के कुशासन और झूठे दावों के खिलाफ जागरूक करें।इस अवसर पर नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय, सांसद जितेन्द्र दोहरे, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, विधायक नवाब इकबाल, अमिताभ बाजपेयी, संदीप पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
