Oplus_16908288
बस्ती। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित है। अत्यधिक ठंड के चलते लोग आवश्यक कार्य न होने पर घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।
ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से लालगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया। उन्होंने चौराहों एवं दुकानदारों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी।
प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से अपील की कि वे शाम के समय अपनी दुकानों को समय से और सही ढंग से बंद करें तथा दुकान के सामने प्रकाश व्यवस्था (लाइट) अवश्य जलाकर रखें, जिससे आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा सके।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार एवं महसो चौकी प्रभारी अनस अख्तर ने रविवार को महसो चौराहा, राजा मैदान सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पैदल मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
इस दौरान हेड कांस्टेबल मिथिलेश मिश्रा, सतीश कुशवाहा, विकास गौड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
