कानपुर। यूपी के कानपुर में दीपावली की रात कमरे में दीपक जलाकर सोये पति पत्नी सुबह उठ नहीं पाये । अचानक लगी आग के बाद दरवाजा गर्म होकर लॉक हो गया। बचाने आई घर की सेविका छवि चौहान (24) क़ी भी मौत हो गई। दरवाजा तोड़कर संजय श्याम व उनकी पत्नि कनिका के शव निकाले गए। संजय की अम्बा जी फ़ूड्स कम्पनी के नाम से बिस्कुट की फैक्ट्री है।