हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। सिडकुल थाना क्षेत्र में तमंचा लेकर वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंजुल निवासी अरावली महदूद सिडकुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। कोर्ट में पेश किये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। राजा बिस्कुट चौक से डेंसो चौक होते हुए होटल एच एम टी जाने वाले मार्ग पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बैठा मिला शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा।
थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि वीडियो में तमंचे के साथ दिखाई दे रहा युवक अंजुल ही था। पूछताछ में अंजुल ने कबूला कि सत्यम नाम के युवक से उसने तमंचा लिया था। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
