•ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना की, मनरेगा मजदूरों ने उठाईं मजदूरी संबंधी समस्याएं।
रिपोर्ट – के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बघौली में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट टीम ने दो दिवसीय स्थलीय और भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के उपरांत टीम द्वारा खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत में कराए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।

बैठक का संचालन बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित रहे। सोशल ऑडिट टीम ने कार्यप्रणाली पर संतोष जताया।
खुली बैठक में ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि “हमारे प्रधान द्वारा विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाती। वे गांव के विकास हेतु लगातार प्रयासरत रहते हैं और हर लड़ाई लड़कर योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं।”
इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने अपनी समस्याओं को भी रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी से कम भुगतान किया जा रहा है, और समय पर मजदूरी न मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मजदूरों ने सोशल ऑडिट टीम से मजदूरी दर बढ़ाने और बकाया भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की।
बैठक में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, सोशल ऑडिट टीम के सदस्यगण, एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
